Home राज्य छत्तीसगढ़ ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, हादसे में एक युवक की मौत

ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, हादसे में एक युवक की मौत

84
ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, हादसे में एक युवक की मौत

रायपुर। राजधानी में एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, रायपुर के रिंग रोड 1, भाटागांव के पास ट्रक ने एक बाइक सवार को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई है। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, हादसे के बाद रिंग रोड में लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुरानी बस्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है।

भाटागांव ओवरब्रिज के पास आज दोपहर 12 बजे के करीब यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो बाइक पहले आपस में टकराई। इसके बाद उनका संतुलन बिगड़ गया और बाइक ट्रक से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक घायल हो गया, जिसे फ़ौरन अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं दूसरा बाइक सवार फरार हो गया।

पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। जांच के बाद शव का पंचनामा कर आगे की जांच कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद रिंग रोड में लंबा जाम लग गया, जिसे बहाल करने में पुलिस लगी हुई है। फ़िलहाल पुलिस अभी जांच कर रही है, मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।