रायपुर. बच्चों से यौन अपराधों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसा ही हादसा राजधानी के टिकरापारा से सामने आ रहा है. जहां आरोपी ने 6 साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की. पर वह इसमें सफल नहीं हो पाया और लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार अरोपी दीपक वर्मा बच्ची को बहला-फुसलाकर छत पर ले गया था. वहां उसने बच्ची के साथ अश£ील हरकत करते हुए रेप की कोशिश की लेकिन पकड़ा गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है, वो अयोध्यानगर का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.