Home देश ट्विटर वॉर- फैन ने कहा मुझे भी ब्लॉक कर दो, सुषमा बोली-...

ट्विटर वॉर- फैन ने कहा मुझे भी ब्लॉक कर दो, सुषमा बोली- देर क्यों, अभी लीजिए

191
ट्विटर वॉर- फैन ने कहा मुझे भी ब्लॉक कर दो, सुषमा बोली- देर क्यों, अभी लीजिए

नई दिल्ली। लखनऊ पासपोर्ट से संबंधित विवाद के बाद से ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को लगातार ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है. मंगलवार को जानी-मानी ट्विटर यूजर सोनम महाजन की ओर से किए गए ऐसे ही एक ट्वीट का विदेश मंत्री से शानदार जवाब दिया. सोनम महाजन के ट्विटर पर दो लाख फोलोअर्स हैं. वह खुद को टीवी पैनलिस्ट बताती है.

मंगलवार को महाजन ने ट्वीट करते हुए कहा, ये गुड गवर्नेंस देने आए थे, ये लो भाई अच्छे दिन आ गए हैं. उन्होंने विदेश मंत्री को टैग करते हुए लिखा कि मैं कभी आपकी फैन थी और आपके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने वालों से लड़ी, अब आप कृपया मुझे भी ब्लॉक करके इनाम दीजिए. इंतजार रहेगा.

इस ट्वीट के बाद बिना देर किए विदेश मंत्री ने सोनम महाजन को ब्लॉक करते हुए लिखा, इंतजार क्यों? लीजिए ब्लॉक कर दिया. विदेश मंत्री का यह जवाब तुरंत ही वायरल हो गया. दो घंटे में मंत्री के ट्वीट को 2.3 हजार लोगों ने रिट्वीट किया वहीं 6.9 हजार लोगों ने इसे लाइक किया.

आपको बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्रोल किए जाने के मुद्दे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उनका साथ दिया था. राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा था कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्रोल करना गलत है. राजनाथ एकमात्र ऐसे मंत्री हैं जो सुषमा के समर्थन में बोले थे. पिछले कुछ समय से सुषमा लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर हैं.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने टि्वटर पर एक सर्वे किया था. इसमें उन्होंने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालों से पूछा था कि क्या वे इस तरह की ट्रोलिंग को स्वीकृति देते हैं. एक लाख बीस हजार से अधिक लोगों ने इस सर्वेक्षण में हिस्सा लिया. इसमें 57 प्रतिशत लोगों ने सुषमा का समर्थन किया वहीं 43 प्रतिशत लोगों ने ट्रोल्स का समर्थन किया.

बता दें सुषमा एक अंतरधर्मी दंपत्ति को पासपोर्ट जारी कराने और इससे संबंधित विवाद में लखनऊ स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र के अधिकारी विकास मिश्रा के तबादले के बाद से आक्रामक ट्वीटों का सामना कर रही हैं. इस मुद्दे पर टिप्पणी के लिए कहे जाने पर राजनाथ ने यहां पत्रकारों से कहा कि मेरे हिसाब से यह गलत है.