जांजगीर-चांपा. शिवरीनारायण के पास ग्राम खरौद में एक मामूली विवाद के चलते एक दोस्त ने अपने ही नाबालिग दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया. लड़का गंभीर रूप से घायल है.
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दीपक और पीडि़त संजू दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं और घटना के दिन नहर के पास सिगरेट पीने निकले थे. अचानक संजू के हाथ से सिगरेट गिर गया, जिसे लेकर दीपक ने गाली-गलौच शुरू कर दी. इसके बाद दोनों के विवाद बढऩे लगा. अचानक दीपक ने चाकू निकाला और ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया, जिससे संजू की हालत बिगड़ गयी. बुरी तरह के जख्मी संजू को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर कर दिया गया है.
पुलिस ने संजू की शिकायत के बाद दीपक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है.