दिनेश गुप्ता, बीजापुर. पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं एक जवान घायल हुआ है। घायल जवान मदनलाल को बेहतर उपचार के लिए एम्बुलेंस से जगदलपुर भेजा गया । शहीद जवानों के नाम ओ.पी. साझी और महादेव पाटिल बताया जा रहा है। यह दोनों सीआरपीएफ 199 बटालियन के जवान हैं।
बता दें कि आज गस्त के दौरान नक्सलियों ने एम्बुश लगाकर हमला किया था। इस मुठभेड़ के दौरान क्रॉस फायरिंग की चपेट में आकर 1 नाबालिग युवती की मौत हो गई है। और एक आदिवासी नाबालिग घायल हुई है। घायल बच्ची का नाम रिंकी हेमला और मृत बच्ची का नाम ज़िब्बी तेलम है। यह एनकाउंटर भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के केशकुतूल गांव के नज़दीक हुआ है।