Home देश पिछड़ी जाति के दो युवाओं ने कुंए में नहाने की गलती की,...

पिछड़ी जाति के दो युवाओं ने कुंए में नहाने की गलती की, नग्न करके घुमाया

299
पिछड़ी जाति के दो युवाओं ने कुंए में नहाने की गलती की, नग्न करके घुमाया

महाराष्ट्र के जलगांव जिले के जामनेर तालुका के पाहुर गांव में पिछडे़ समुदाय से आने वाले नाबालिग किशोरों को पीटने के बाद पूरे गांव के सामने नग्न अवस्था में घूमने के लिए मजबूर किया गया। इनमें से एक की उम्र 15 साथ थी, जबकि दूसरा 16 साल का था। इन किशोरों का कसूर मात्र इतना था कि वे पड़ोस के गांव वकाडी में दूसरी जाति के एक किसान के कुएं में नहाने के लिए कूद गए थे।

पुलिस के अनुसार, कुएं के मालिक ने अपने नौकर के साथ मिलकर इन दोनों के साथ ये बर्बरता दिखाई। 10 जून के इस मामले की जानकारी किशोरों के परिजनों को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मिली और उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। पाहुर थाना पुलिस ने 10 जून की रात को पीड़ित किशोरों में से एक के पिता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी ईश्वर जोशी और प्रहलाद लोहार को गिरफ्तार कर लिया और 11 जून को कोर्ट के सामने पेश करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।

उधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने आरोप लगाया है कि राज्य में भाजपा के सत्ता में आने के बाद दलितों के खिलाफ इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं।