रायपुर। अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर 10 मई से हड़ताल कर रही मितानिनों ने बिना समझौते के हड़ताल समाप्त कर दी है। मितानिनें स्वास्थ्य सेवा संघ के आह्वान पर हड़ताल पर थीं। मंगलवार को मितानिनों का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंंडल ने स्वास्थ्य संचालक रानू साहूू से भेंट किया और हड़ताल खत्म करने की घोषणा की। मिली जानकारी के मुताबिक मितानिनें बुधवार से काम पर लौटेंगीं। स्वास्थ्य संचालक रानू साहू ने कहा कि मितानिनों की मांगों पर उचित निर्णय लिया जाएगा। मितानिन संघ की एक पदाधिकारी कहा कि उम्मीद है कि सरकार जल्द मांग पूरी करेगी। मितानिनों ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री पर भरोसा है, वो जो फैसला करेंगे सही होगा। मितानिनों के हड़ताल पर चले जाने से गांव की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से चरमरा गई थी।