Home राज्य उत्तरप्रदेश उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर बन रही है फिल्म दमदार लुक...

उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर बन रही है फिल्म दमदार लुक देखने मिलेगा

109
उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बन रही फिल्म ‘जिला गोरखपुर’ का पोस्टर सामने आया है.फिल्म नॉस्ट्रम इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है. पोस्टर को देखकर यही लग रहा है कि भगवाधारी शख्स कोई और नहीं बल्कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हैं जो उगते सूर्य को देख रहे हैं. पोस्टर में उनके हाथ में एक पिस्तौल है और साथ में दाई तरह एक गाय का बच्चा भी नजर आ रहा है. ये बात जगजाहिर है कि उन्हें गाय के बछड़े से बहुत ही लगाव है. इस फिल्म को विनोद तिवारी प्रोड्यूस कर रहे हैं.

यूपी के गोरखपुर जिले से संबंध रखने वाले योगी आदित्यनाथ पर यह फिल्म बनाई जा रही है. पोस्टर में गोरखपुर का फेमस मंदिर गोरखनाथ मंदिर की झलक दिखाई गई है. बता दें गोरखपुर के गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर से यात्रा शुरू करने वाले योगी आदित्यनाथ आज देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. फिल्म में उनकी जीवन यात्रा देखना वाकई दिलचस्प है.