दीलिप जायसवाल
अंबिकापुर. भटगांव मार्ग में निर्माणाधीन पासिंग नाला पुल के समीप डायवर्सन मार्ग में बनाए गए रपटा पुल के ऊपर से पानी का बहाव तेज हो जाने के कारण अंबिकापुर के दो युवक बाल बाल बच गए. दोनों जान की परवाह किये बगैर नई स्कूटी को बचाने खतरे से खेलते रहे और फिर स्कूटी नाला में बह गया.
अंबिकापुर निवासी विशाल सिंह और उसका एक दोस्त नाला को पार कर रहे थे लेकिन तेज बहाव के कारण स्कूटी बहने लगी. कुछ पल के लिए दोनों स्कूटी से उतरकर उसे बचाने में लगे रहे लेकिन इसमें असफल रहे और सोल्ड एक्टिवा स्कूटी पानी के तेज़ बहाव के साथ बह गई. इसके बाद विशाल सिंह एवं उसके एक साथी ने एक आदमी की मदद से पुल पार कर अपनी जान बचाई.
बिश्रामपुर एसईसीएल श्रमिक कॉलोनी से गुजरे भटगांव मार्ग में दतिमा चौक तक छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम लिमिटेड रायपुर द्वारा करीब 30 करोड रुपए की लागत से 10 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण कराया जा रहा है. इसी कारण पासिंग नाली में नवीन पुल निर्माण स्थल के बगल से डायवर्सन मार्ग में बनाया गया अस्थाई रपटा पुल बारिश में बहने के बाद दुबारा ठीक किया गया है.
<P></>