Home सरगुजा संभाग बलरामपुर विधायक डॉ. प्रीतम राम ने नक्सलियों से सब इंजीनियर और ठेका कर्मी...

विधायक डॉ. प्रीतम राम ने नक्सलियों से सब इंजीनियर और ठेका कर्मी को छोड़ने की अपील

156

दिलीप जायसवाल

अम्बिकापुर. सामरी के बंदरचुआ से सड़क निर्माण की दौरान अपहृत सब-इंजीनियर और ठेकेदार के मुंशी को घटना के छह दिन बाद भी नक्सलियों ने नहीं छोड़ा है। इस पर सामरी विधायक डॉ. प्रीतमराम ने नक्सलियों से छोडऩे की अपील की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रीतम ने कहा कि नक्सलियों को अब अपह्त इंजीनियर और मुंशी को छोड़ देना चाहिए, उनके परिवारवाले बेहद दुखी हैं. मैं उनसे अपील करता हूं कि वो उन्हें रिहा कर दें.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नक्सली झारखण्ड के बूढा पहाड़ में डेरा जमाये हुए हैं और यहीं दोनों अपहृतों को अपने कब्जे में नक्सलियों ने रखा है लेकिन चारो तरफ सैकड़ों लैंड माइंस होने के कारण पुलिस भी अटैक नहीं कर पा रही है। वहीं एक पुलिस अधिकारी ने जल्द ही सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद जाहिर की है।

नक्सलियों ने पिछले शुक्रवार की सुबह रोड़ निर्माण में लगे पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया था और सब इंजीनियर पैत्रास डुंगडुंग के साथ दो ठेकेदार के कर्मियों अपहरण कर लिया था। इसके बाद राजू नामक एक कर्मचारी को स्वास्थ्य ठीक नही होने के कारण छोड़ दिया था।

इस घटना के बाद पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है, लेकिन अब तक खुलकर नक्सलियों की डिमांड भी सामने नही आई है। हालांकि घटना के बाद इस बात की चर्चा थी कि नक्सलियों ने राजू नामक कर्मचारी से कोई डिमांड या संदेश भेजा है।

लेकिन इसकी पुष्टि पुलिस ने नही किया। समझा जा रहा है कि पुलिस अधिकारी पूरी रणनीति के तहत अपहृतों को छुड़ाने काम कर रहे हैं।

नक्सलियों से अपहृतों को छुड़ाने पुलिस ने बाहरी मध्यस्थता भी हो सकती है, हालाकि पुलिस अधिकारियों ने ऐसे किसी प्रयास से इंकार किया है।