00 कसडोल विधानसभा क्षेत्र का है यह मामला
संजय राजपूत
रायपुर । कसडोल विधानसभा के अंतर्गत खरतोरा-लवन मार्ग को जोड़ती यह सड़क हादसे को न्योता दे रही है। इस सड़क पर आवागमन करने वाले दुपहिया वाहन, चार पहिया वाहन और ओवरलोड ट्रकें रोजाना गुजरती है, लेकिन इस सड़क पर बनी नव निर्माण पुल पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है । आलम यह है की पुल की छत उखड़ जाने से उस पर लगाए गए लोहे के रॉड बाहर निकल गए हैं । करीब 3 फीट कि यह रॉड है, जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है।
बता दें कि इस सड़क को एक साल पहले pwd विभाग के अफसरों ने बनवाया है। इस सड़क को बनाए दो साल भी पूरे नहीं हुए हैं और लवन मार्ग से लगी ग्राम कनाकोट के नवनिर्माण पुल की छत उखड़ने लगी है । पुल की सतह बारिश के पानी से भरी है जबकि उखड़ चुकी इस पुल की गहराई डेढ़ फीट से अधिक है। अफसरों की लापरवाही को कैमरे में कैद की गई ये तस्वीरें बयां कर रही है ।
यह कहते हैं राहगीर
सड़क पर आवागमन करने वाले राहगीरों ने पुल के ऊपर निकले लोहे के रॉड को देखकर अपनी नाराजगी जताई । लोगों का कहना है कि सरकार ने सुविधा देने यह सड़क बनवाया लेकिन मोटी कमाई के लालच में ठेकेदारों ने लापरवाही में कोई कसर नहीं छोड़ी। जिसका खामियाजा सड़क पर चलने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
हो चुके हैं हादसे
इस मामले पर गांव के लोगों का कहना है कि रोजाना दो से तीन लोगइस पुल में हादसे का शिकार होते हैं कुछ लोगों को इतनी गंभीर चोटें आई है कि उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया इसके अलावा कई बड़ी गाड़ी हादसे के शिकार हो गए हैं ।