न्यायाधीश लिखा व यूपी पासिंग का नम्बर प्लेट भी मिला-
रवि भूतड़ा
बालोद. दुर्ग रेंज आईजी जीपी सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बस्तर की तरफ से एक कार में गांजा लेकर परिवहन किया जा रहा है. आईजी जीपी सिंह द्वारा बालोद पुलिस कप्तान आईके एलिसेला को निर्देशित किया गया। जिस पर एसपी आईके एलिसेला ने गुरुवार को थाना, चौकी एवं कैम्प के प्रभारियों को नाकेबंदी कर चेकिंग करने के निर्देशित किया गया था। गुरुर थाना अंतर्गत मरकाटोला कैम्प में नाकेबंदी के दौरान सूचना मिली कि एक कार जिसका नम्बर CG-04-KF-7333 हैं। जिसे मरकाटोला घाट के पास रोक गया हैं। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची।
पुलिस को देख कार में बैठे 2 व्यक्ति वाहन छोड़ जंगल की ओर भाग निकले। पुलिस टीम द्वारा वाहन चेक करने पर 11 बंडल गांजा का पैकेट, जो लगभग 100 किलोग्राम है, जिसकी कुल कीमत 8 लाख रुपये बताई गई है, जब्त किया गया तथा साथ ही कार के अंदर 2 अन्य नम्बर प्लेट भी मिले हैं। जिसमें एक नम्बर प्लेट में न्यायाधीश लिखा हुआ है । एसपी आईके एलिसेला ने बताया कि पुलिस द्वारा उक्त मामले की लगातार विवेचना की जा रही हैं एवं आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
नम्बर प्लेट बदल-बदल कर करते थे तस्करी-
एसपी आईके एलिसेला ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि जब्त किए गए अलग-अलग नम्बर प्लेट को देख यह कहा जा सकता है कि फरार आरोपी नम्बर प्लेट बदल बदलकर गांजे की तस्करी किया करते थे। यूपी पासिंग का नम्बर प्लेट के अलावा न्यायाधीश लिखा हुआ भी नम्बर प्लेट कार में मिला है। जिसे देख यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरोपी नम्बर प्लेट बदल बदलकर अपने कार्य को अंजाम देते रहे हैं। चेसिस नम्बर से असली कर मालिक की तलाश भी की जा रही है। एसपी आईके एलिसेला ने आगे बताया कि पुलिस द्वारा ऐसे क्षेत्रों में लगातार सर्चिंग भी की जाती है।