बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की तरह दिखने वाले दिखने वाले एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो शेयर करने वाले ट्विटर यूजर का दावा है कि सलमान का हमशक्ल पाकिस्तान के कराची शहर के एक बाजार में नजर आ रहा है.
ट्विटर पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सलमान खान के जैसा दिखने वाला आदमी कराची की गोल्डन मार्केट में देखा गया. दरअसल, वीडियो में नजर आ रहा है कि सलमान के जैसे हेयरस्टाइल और गठीले बदन वाला एक शख्स कराची के बाजार में पार्किंग में रखी हुईं मोटरसाइकिलें व्यवस्थित कर रहा है.
हालांकि, वह कौन है? इस बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई.सोशल मीडिया पर सलमान खान के हमशक्ल को देखकर एक यूजर्स ने लिख है, ”पर ये सलमान खान कर क्या रहा है भाई, पेट्रोल निकाल रहा है क्या ?”
वहीं, एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग शेड्यूल पूरा करने में जुटे हैं. फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने ट्वीट करके यह बात दर्शकों से शेयर की थी. फिल्म की पूरी कास्ट की बात करें तो इसमें सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ दिशा पटानी, तब्बू, सुनील ग्रोवर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
पिछले साल से ही बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के फैंस को उनकी और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘भारत’ का इंतजार है. लेकिन अब ‘भारत’ का इंतजार करने वालों की बेताबी और बढ़ सकती है, क्योंकि बुधवार की शाम को ईद पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म की पहली झलक सामने आ चुकी है. फिल्म के प्रड्यूसर अतुल अग्निहोत्री ने फिल्म के टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
.@BeingSalmanKhan 's lookalike man spotted…Watch Video.
.@arbaazSkhan .@SohailKhan pic.twitter.com/XnJsd8212x— Neeraj (@neerajournalist) January 20, 2019
Countdown begins @bharat_thefilm #Teaser 😊 pic.twitter.com/4ywfRPXa6g
— Atul Agnihotri (@atulreellife) January 16, 2019