Home देश भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व सेनाध्यक्ष दलबीर सुहाग से की...

भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व सेनाध्यक्ष दलबीर सुहाग से की मुलाकात

142
भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व सेनाध्यक्ष दलबीर सुहाग से की मुलाकात

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लोगों का समर्थन पाने के लिए संपर्क फॉर समर्थन शुरू किया है. इसकी शुरूआत करते हुए आज शाह ने सेना के पूर्व प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग से मुलाकात की. आपको बता दें कि समर्थन फॉर संपर्क के तहत अमित शाह 50 लोगों से मिलेंगे.

दरअसल भाजपा ने अपने किए गए कामों के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए और जनता का समर्थन पाने के लिए इस व्यक्तिगत अभियान को शुरू किया है. इसी कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नमो एप के जरिए उज्जवला योजना के हितग्राहियों से बात भी की थी.

इसी अभियान के तहत भाजपा के लगभग 4000 प्रमुख कार्यकर्ता एक लाख से अधिक चुनिंदा व्यक्तियों से मिलेंगे और उनसे मोदी सरकार के कार्यों और उनके द्वारा दी गयी सुविधाओं के बारे में चर्चा करेंगे. पार्टी अध्यक्ष से लेकर बूथ स्तर तक, हर पार्टी कार्यकर्ता इस इनिशिएटिव में भाग ले रहे हैं. 4000 प्रमुख कार्यकतार्ओं में केन्द्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ संगठन पदाधिकारी शामिल हैं. इसके अतिरिक्त पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा-नीत सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाएंगे.