उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान के दौरान ईवीएम में खराबी को समाजवादी पार्टी ने बीजेपी की साजिश करार दिया है. सपा ने इस संबंध में निर्वाचन आयोग से भी शिकायत की है. सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि कैराना और नूरपुर में बीजेपी की हार तय है. लिहाजा वह सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर ईवीएम खराबी की साजिश रच रही है.
बता दें कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया. मतदान शांतिपूर्वक तरीके से कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स सहित अन्य फ़ोर्स को भी मतदान स्थलों पर लगाया गया है. सुबह 9 बजे तक करीब 14 प्रतिशत वोटिंग हुई है. बता दें कि कैराना- 9 प्रतिशत, शामली- 8.5 प्रतिशत और थानाभवन में 14 प्रतिशत मतदान होने की खबर है. कैराना में 16,09,628 मतदाता और नूरपुर में 3,06,226 मतदाता वोट डालेंगे. कैराना में 12 व नुरपूर में 10 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा.
गौरतलब है गत 21 फरवरी को लखनऊ इन्वेस्टर मीट में जाते वक्त नूरपुर विधायक लोकेंद्र चौहान की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. वहीं, कैराना सीट बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन की वजह से खाली हुई है. इन दोनों सीटों पर 31 मई को नतीजे के लिए मतगणना होनी है.
कैराना में सीधा मुकाबला बीजेपी की मृगांका सिंह और गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन के बीच है जबकि नूरपुर की सीट पर बीजेपी ने अवनि सिंह को अपनी पार्टी से प्रत्याशी बनाया है. वहीं, सपा ने नईमूल हसन को अपना प्रत्याशी बनाया है. उन्हें सपा गठबंधन में शामिल दूसरी पार्टियों से समर्थन मिला है.