नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने फिटनेस को लेकर कितने अलर्ट रहते हैं ये तो सभी जानते हैं। पीएम मोदी ने अपने एक्सरसाइज का एक वीडियो शेयर करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को चैलेंज दिया है। वहीं पीएम के चैलेंज पर कुमारस्वामी ने उन्हें धन्वाद देते हुए कहा है कि मेरे स्वास्थ्य के प्रति आपकी चिंता के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
गौरतलब है कुछ समय पहले खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ चैलेंज शुरू किया था। इसी चैलेंज के तहत उन्होंने आॅफिस में एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को चैलेंज किया था। विराट ने चैलेंज एक्सेप्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चैलेंज किया। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज को स्वीकार करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में पीएम मोदी पार्क में कई तरह के अभ्यास करते दिख रहे हैं।
Here are moments from my morning exercises. Apart from Yoga, I walk on a track inspired by the Panchtatvas or 5 elements of nature – Prithvi, Jal, Agni, Vayu, Aakash. This is extremely refreshing and rejuvenating. I also practice
breathing exercises. #HumFitTohIndiaFit pic.twitter.com/km3345GuV2— Narendra Modi (@narendramodi) June 13, 2018
इस फिटनेस चैलेंज को पूरा करते हुए पीएम मोदी ने आगे ये फिटनेस चैलेंज कुमारस्वामी के अलावा टेबल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा को भी दिया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने देशभर के उन सभी आईपीएस अफसरों को भी फिटनेस चैलेंज दिया है जिनकी उम्र 40 साल से अधिक है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ये मेरे मॉर्निंग एक्सरसाइज की कुछ झलक है। योगा के अलावा मैं ट्रैक पर टहलता हूं, जो प्रकृति के पांच तत्वों पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश से प्रेरित है। इसके अलावा मैं सांस की एक्सरसाइज भी करता हूं। पीएम मोदी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और खिलाड़ी मनिका बत्रा को फ़िटनेस चैलेंज के लिए नॉमिनेट किया।
कुछ इस तरह दिया कुमारस्वामी ने जवाब
पीएम मोदी के फ़िटनेस चैलेंज पर कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने ट्वीट किया है। डियर नरेंद्र मोदी जी. ये मेरे लिए सम्मान की बात है। मेरे स्वास्थ्य के प्रति आपकी चिंता के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। शारीरिक फ़िटनेस सभी के लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए मैं मुहिम का समर्थन करता हूं। योग-ट्रेडमिल मेरी दिनचर्या का हिस्सा हैं। फिर भी मुझे अपने राज्य के विकास के फ़िटनेस की ज्यादा चिंता है और इसके लिए आपका सहयोग चाहिए।
Dear @narendramodi ji
I am honoured& thankU very much for d concern about my health
I believe physical fitness is imptnt for all&support d cause. Yoga-treadmill r part of my daily workout regime.
Yet, I am more concerned about devlpment fitness of my state&seek ur support for it.— CM of Karnataka (@CMofKarnataka) June 13, 2018
वहीं पीएम मोदी की चुनौती पर टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने कहा कि मैं काफी खुश हूं कि पीएम मोदी ने मुझे फिटनेस चैलेंज दिया। पीएम के द्वारा यह काफी अच्छी पहल है। न केवल खिलाड़ियों को, बल्कि सभी को फिटनेस रूटीन फॉलो करना चाहिए।
I am very happy that PM Modi has nominated me for the #FitnessChallenge. This is a very good initiative by PM sir. Not only sports persons but everyone one must follow a fitness routine: Manika Batra, Table Tennis Player pic.twitter.com/XTtDyGWquS
— ANI (@ANI) June 13, 2018
केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने कहा है कि बहुत कम प्रधानमंत्री ऐसे हैं जो अपनी फिटनेस वीडियो लोगों के साथ शेयर करते हैं। पीएम ने वीडियो हमारे साथ शेयर किया है और आवाह्न किया है कि हम लोगों के जीवन में चुनौतियां रहती हैं। डेडलाइन होती है लेकिन वो जिम्मेदारी हम सब एक ही शर्त पर पूरा कर सकते हैं। वो शर्त स्वास्थ्य है क्योंकि सेहत ही नहीं होगी तो हम जिम्मेदारियां भी नहीं निभा सकते।
PM always talks about fitness of the youth so that they can take our country forward. There are a few Prime Ministers who would share such videos. There's positivity in this campaign & it's non-political: Union Minister Rajyavardhan Singh Rathore on PM Modi's #FitnessChallenge pic.twitter.com/s0k0yqi48y
— ANI (@ANI) June 13, 2018