Home राज्य बेंगलुरू के आईपीएस अधिकारी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, सरकार ने तत्काल पद...

बेंगलुरू के आईपीएस अधिकारी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, सरकार ने तत्काल पद से हटाया

144
बेंगलुरू के आईपीएस अधिकारी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, सरकार ने तत्काल पद से हटाया

कर्नाटक में एक आईपीएस ऑफिसर का एक महिला के साथ आए सेक्स टेप के कारण कर्नाटक पुलिस प्रशासन को शर्मिदगी झेलनी पड़ रही है। बेंगलुरु (ग्रामीण) के एसपी भीमशंकर एस गुलेड पर एक शख्स ने आरोप लगाया है कि वो उसकी पत्नी के साथ जबरन अफेयर का दबाव बना रहे हैं। सबूत के तौर पर उसने ये विडियो भी जारी कर दिया।

सोमवार को गुलेड को हटा दिया गया है और उनकी जगह टीपी शिवकुमार को नियुक्त किया गया है। उप मुख्यमंत्री जी परेमेश्वर जिनके पास गृहमंत्रालय भी है उन्होंने गुलेड़ को फिलहाल कई पोस्टिंग नहीं दी है, और अगले आदेश तक उन्हें इंतज़ार करना होगा। आरोप लगाने वाले महिला का पति एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और वो एक स्टूडियो चलाता है। उसका आरोप है कि उसकी पत्नी गायब है।

हालांकि गुलेड ने इन आरोपों से इनकार किया है। फिलहाल मामले की छानबीन के लिये गृहमंत्री ने एक उच्च स्तरीय जांच गठित कर दी है, उन्होंने डीजी और आईजी से इस संबंध में एक रिपोर्ट मांगी है।