Home क्राइम रंगमिजाज का था डॉक्टर पति, पत्नी ने प्राइवेट पार्ट काटने की दे...

रंगमिजाज का था डॉक्टर पति, पत्नी ने प्राइवेट पार्ट काटने की दे दी सुपारी

276
रंगमिजाज का था डॉक्टर पति, पत्नी ने प्राइवेट पार्ट काटने की दे दी सुपारी

मध्य प्रदेश के जबलपुर में 12 जून को हुई स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट के डेप्युटी डायरेक्टर डॉ. शफतुल्ला खान की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। एसपी शशिकांत शुक्ला के मुताबिक, डॉक्टर की हत्या की साजिश उनकी पत्नी आयशा ने चार लोगों के साथ मिल कर रची। हालांकि, डॉ. शुक्ली की पत्नी ने अपने बचाव में कुछ और दलील ही दी है।

पत्नी ने आरोप लगाया कि उसका पति रंगीनमिजाज था और कई औरतों से संबंध जाने लेने के बाद वह केवल उसका प्राइवेट पार्ट ही काटना चाहती थी। लेकिन इसके लिए जिन लोगों और पेशेवर अपराधियों की उसने मदद ली, उन्होंने डॉक्टर की हत्या कर दी।

पांच लाख रुपये देने का वादा भी किया
पुलिस के मुताबिक, आयशा ने इस अपराध को अंजाम देने के लिए अपनी भतीजी नंदिनी विश्वकर्मा से पेशेवर अपराधियों की मदद लेने के लिए कहा। इसके लिए आयशा ने नंदिनी को पांच लाख रुपये देने का वादा भी किया था। आयशा, नंदिनी और राजेंद्र को अरेस्ट कर लिया गया है, जबकि पवन और धीरज की तलाश जारी है।