Home राज्य छत्तीसगढ़ 100 दिन में ही प्रदेश पूरे कर्जे में, हाथ में गंगाजल लेकर...

100 दिन में ही प्रदेश पूरे कर्जे में, हाथ में गंगाजल लेकर शराबबंदी की शपथ ली थी

105
100 दिन में ही प्रदेश पूरे कर्जे में

जगदलपुर: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे हुए हैं. चित्रकोट विधानसभा के किलेपाल में चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.

रमन सिंह ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार 100 दिन में ही पूरे कर्जे में डूब गई है. बस्तर के लोग जब सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधा को लेकर मुख्यमंत्री के पास जाते हैं तो वे उसे पैसे का अभाव बताकर उन्हें वापस भेज देते हैं और अपनी चार योजना नरवा, गरुवा, घुरवा, बारी का बस राग गाते हैं.

रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि भूपेश बघेल हाईटेक घुरवा बनाने की बात कहते हैं. सरकार अपनी इस चार योजनाओं के तहत महिलाओं को गोबर से कंडा, खाद बनाने की ट्रेनिंग देने की बात कह रहे हैं और इससे रोजगार उपलब्ध कराने की बात कह रही है, जबकि भाजपा सरकार की महत्वकांछी योजनाओं में से एक कौशल उन्नयन विकास जैसी योजना को द्वेष पूर्ण तरीके से बंद कर दिया गया और अब गोबर कंडा बनाने की ट्रेनिंग महिलाओं को दी जा रही है.
रमन सिंह ने कहा कि हाथ में गंगाजल लेकर शराबबंदी करने की शपथ खाने वाले कांग्रेस के लोग धड़ल्ले से शराब बेच रहे हैं. शराबबंदी करने का झूठा वादा कर लोगों को अब अधिक दामों में शराब बेचने का काम सरकार कर रही है, जिसके चलते अब गांव में कोचिये शराब बेच रहे हैं.

रमन सिंह ने कहा कि भूपेश सरकार जुमलेबाजी की सरकार है, जिसने 15 साल की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को बंद करा दिया और प्रदेशवासियों के साथ विकास करने का बेहूदा मजाक कर रही है. रमन सिंह ने बस्तानार के वासियों से भाजपा प्रत्याशी बैदुराम कश्यप और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की है.