Home राज्य छत्तीसगढ़ यात्री बस में आगजनी के बाद नक्सलियों ने उखाड़ा रेलवे टैक, पैसेंजर...

यात्री बस में आगजनी के बाद नक्सलियों ने उखाड़ा रेलवे टैक, पैसेंजर ट्रेन बाल-बाल बची

227
यात्री बस में आगजनी के बाद नक्सलियों ने उखाड़ा रेलवे टैक, पैसेंजर ट्रेन बाल-बाल बची

अनीश गुप्ता
दंतेवाड़ा.
कल रात दो यात्री बस व ट्रक में आगजनी करने के बाद नक्सलियों ने किरंदुल जा रही पैसेंजर ट्रेन को अपना निशाना बनाने का प्रयास किया है. मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को उखाड़कर ट्रेन को डिरेल करने का प्रयास किया.

जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम धुरली-गमावाड़ा के बीच वाहनो में आगजनी की घटना के बाद किरंदुल की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन सुरक्षा के मद्देनजर दन्तेवाड़ा वापस आ रही थी. उसी बीच कमालूर के पास नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक उखाडऩे की घटना को अंजाम दे दिया. बताया जा रहा हैं कि ट्रेन की स्पीड कम होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया है और सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हंै. दहशतजदा सभी यात्री स्टेशन में ही मौैजूद हैं.