बलरामपुर. एक बार फिर यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गयी है. जिसमें 6 लोग बुरी से तरह से घायल हो गए हैं. मामला विजयनगर थाने के अंतर्गत का बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी बस अंबिकापुर से विजयनगर की ओर जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर पुल से टकराकर हवा में झूलने लगी. बस का एक हिस्सा पुल में और एक हिस्सा जमीन में टिका हुआ था, जिससे बस झूलने लगा. इस घटना को देखकर आस-पास मौजूद ग्रामीण तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े और सवारियों को बाहर निकालने में जुट गए. इस मामले की सूचना पुलिस को भी दी गयी और मौके पर पहुंची पुलिस ने भी ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया.
इस हादसे में 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल एम्बुलेंस की मदद से रामानुजगंज स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है. एक की हालत गंभीर बनी हुई जिसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.