Home राज्य यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर घर में डिलवरी कराने की कोशिश, ब्लीडिंग से...

यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर घर में डिलवरी कराने की कोशिश, ब्लीडिंग से हो गयी मौत

187
यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर घर में डिलवरी कराने की कोशिश, ब्लीडिंग से हो गयी मौत

तिरुपुर. यू-ट्यूब आजकल सभी का गुरू बना बैठा है. कई लोग इसके लिए कई कलाओं में पारंगत भी हो जाते हैं लेकिन कई बार यू-ट्यूब के कारण लोगों की जान पर बन आती है. कुछ ऐसा ही किस्सा तमिलनाडू से समाने आ रहा है, जहां एक महिला ने यू-ट्यूब के जरिए अपनी डिलवरी कराने की कोशिश और ज्यादा ब्लीडिंग होने से एक उसकी मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार मृतका का नाम क्रिथिगा (28 वर्ष) था और वह एक स्कूल टीचर थी. क्रिथिगा की एक तीन साल की बेटी है. जब वह दुबारा मां बनी तो उसने सोचा क्यों न सेकेंड डिलवरी घर पर ही कर ली जाए, उसके घरवालों को भी आधुनिक तकनीकों पर भरोसा नहीं था. वे उसे अस्पताल भी नहीं ले कर गए. उन्होंने यू-ट्यृब पर सर्च किया ‘गर्भवती महिला की मदद कैसे करेंÓ और उससे रिलेटेेड कई वीडियोज देखे.

22 जुलाई को क्रिथिगा को लेबर पेन हुआ तब महिला और घरवालों ने खुद डिलवरी कराने की कोशिश की है. बच्चा होने के बाद काफी ब्लीडिंग होने लगी. महिला के पिता राजेंद्रन ने बताया जब उसे अस्पताल लेकर गए तो ज्यादा ब्लड लॉस होने के कारण डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतका के पति ने बताया कि कार्थिजेयान ने बताया कि उन्हें और क्रिथिगा को प्राकृतिक चिकित्सा पर भरोसा था. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि महिला ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पंजीकरण भी नहीं कराया था. फिलहाल पुलिस महिला के पति से पूछताछ कर रही है.