Home राज्य छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस के मंच पर भूपेश ने सीएम पर बोला हमला, कमीशनखोरी...

यूथ कांग्रेस के मंच पर भूपेश ने सीएम पर बोला हमला, कमीशनखोरी का लगाया आरोप

135

मनोज साहू

रायपुर. यूथ कांग्रेस द्वारा राजीव गांधी चौक में भारत बचाओ छत्तीसगढ़ बचाओ जन आंदोलन एवं मुख्यमंत्री निवास घेराव में सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया जा रहा है. इस रैली में पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, यूथ कांग्रेस प्रदेशअध्यक्ष उमेश पटेल, महापौर प्रमोद दुबे, शैलेष नितिन त्रिवेदी, एजाज ढेबर, विकास उपाध्याय सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी मौजूद हैं.

रैली के आरंभ में भूपेश बघेल ने उमेश पटेल जिंदाबार के नारे लगाकर युवाओं में जोश भरा. भूपेश बघेल ने लोकसभा में नरेन्द्र मोदी के व्यवहार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जब लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने रफेल डील, बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों को उठाया तो बजाय उनकी बातों के जवाब देने के नरेन्द्र मोदी डांस करने लग गए.

आज किसी भी मीडिया में रफेल डील के ऊपर कोई चर्चा नहीं हुई लेकिन राहुल गांधी पीएम के गले मिले, नरेन्द्र मोदी ने डांस किया इसकी जमकर चर्चा हो रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अब कमीशनखोरी का धंधा चल रहा है. सीएम मोबाइल बांट रहे हैं और उन्होंने 1200 के मोबाइल को 2000 हजार रूपये में खरीदा है, ये सीधा कमीशन का खेल है. भूपेश बघेल ने कहा कि यदि मोबाइल देना है तो ऐसा मोबाइल बांटो जिससे सीएम, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत बात करते हैं. यदि ऐसा फोन बांटे तभी संचार कं्राति का मतलब सार्थक होगा.