नई दिल्ली। फेसबुक पर लाइव करते हुए आत्महत्या के अब तक कई मामले सामने आए हैं जिसमें एक इंजीनियरिंग के छात्र ने अपने नशे की लत से परेशान होकर न सिर्फ होटल की छत से कूदकर जान दे डाली बल्कि उसका फेसबुक लाइव भी कर डाला। इसके अलावा एक बार फेसबुक लाइव पर हत्या का मामला भी सामने आया था जिसमें एक व्यक्ति ने एक बुजुर्ग को फेसबुक पर लाइव रहते हुए जिंदा जला दिया था।
ऐसे मामलों में लोग हत्या या आत्महत्या का नजारा लाइव देखते हुए भी उसे रोक नहीं पाते। कुछ दिन पहले भी एक ऐसा ही मामला हरियाणा के सोनीपत में हुआ जहां दीपक नाम के युवक ने पंखे से लटकने का अपनी मौत को फेसबुक पर लाइव किया था।
हाल ही में एक मामला और सामने आया है जिसमें गुरुग्राम में 28 साल के अमित चौहान ने पत्नी प्रीति चौहान के साथ झगड़े से तंग आकर आत्महत्या करते हुए फेसबुक लाइव किया। मामला गुरुग्राम के पटौदी क्षेत्र हेली मंडी के वार्ड नंबर-11 का है। अमित ने मंगलवार शाम सात बजे फेसबुक लाइव करते हुए खुद को फांसी पर लटका लिया। कहा जा रहा है कि युवक ने पत्नी से झगड़े के कारण आत्महत्या की है।
इस दौरान उसने दो अलग-अलग वीडियो बनाए। पहली 2 मिनट 54 सेकंड और दूसरी 1 घंटा 6 मिनट की थी।
परिवार ने भी बिना पोस्टमार्टम के ही शव को जला दिया है। अजीब बात यहां तक कि परिवार ने मामले के बारे में पुलिस को भी जानकारी नहीं दीं। अब जानकारी मिलने पर पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारी सुभाष बोकेन ने बताया कि ‘पति से झगड़ा होने के बाद प्रीति सोमवार को अपनी ससुराल से सोहना के निकट स्थित अपने मायके चली गई थी दुखी चौहान ने फेसबुक पर लाइव जाकर फांसी लगा ली।’ चौहान ने अपने दोस्तों से इस वीडियो को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया।