Home क्राइम राजधानी में धारदार हथियार से युवक की हत्या, खेत में मिला शव

राजधानी में धारदार हथियार से युवक की हत्या, खेत में मिला शव

82
युवक की हत्या

रायपुर। राजधानी में युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई है। युवक का शव खेत में मिला है। मामला राखी थाना क्षेत्र का है। शव मिलने की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक हत्या के एक दिन पहले युवक घर से घूमने निकला था। जानकारी के अनुसार, नवा रायपुर के निमोरा गांव के लोग जब बुधवार सुबह निकले तो खेत में युवक का शव पड़ा देखा। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

मृतक युवक की शिनाख्त निमोरा के ही कार्तिक मनहरे के रूप में हुई है। पुलिस ने जांच के लिए डॉग स्क्वाड की टीम को बुलाया है। बताया जा रहा है कि युवक मंगलवार शाम अपने घर से निकला था। पुलिस को शव के पास से शराब की बोतलें भी मिली हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि दोस्तों के साथ शराब पीने को लेकर विवाद हुआ होगा। उसी में किसी ने कार्तिक की हत्या कर दी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।