Home राज्य छत्तीसगढ़ युवती को पहले बनाया हवस का शिकार, शिकायत करने गए पिता को...

युवती को पहले बनाया हवस का शिकार, शिकायत करने गए पिता को भी पीटा, जान से मारने की भी दी धमकी

668
युवती को पहले बनाया हवस का शिकार, शिकायत करने गए पिता को भी पीटा, जान से मारने की भी दी धमकी

जशपुर. बलात्कार की बढ़ती घटनाओं ने देश को शर्मसार कर दिया है. कठोर कानून होने के बावजूद कुछ लोग इस अपराध को करने से बाज नहीं आ रहे हैं. कानून का खौफ तो है ही नहीं बल्कि दंबगई दिखाते हुए वे परिजन को भी धमकी देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एम मामला जिले में सामने आया है, जहां युवक ने युवती के साथ बलात्कार करने के बाद उसके पिता की भी बुरी तरह से पिटाई कर दी.

आरोपी युवक का नाम मदन पैकरा बताया जा रहा है. पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मदन पहले से ही अपने पड़ोस में रहने वाली युवती(19 वर्ष) पर बुरी नजर रखता था और उसके साथ कई बार छेडख़ानी की भी कोशिश की, जिसके लिए उसे कई बार समझाईश दी जा चुकी थी. वह बहुत दिनों से मौके की तलाश में था. घटना के दिन जब पीडि़ता बाड़ी में नहाने गयी तो मदन भी घात लगाए बैठा था और पीडि़ता के पहुंचते ही बलपूर्वक उसके साथ बलात्कार किया.

जब पीड़ता ने आपबीती अपने घर में बतायी तो पीडि़ता का पिता मदन के घर गया और उसे फटकार लगायी, इस बात से नाराज आरोपी ने पीडि़ता के पिता को ही जमकपीट दिया और धमकी दी कि इस घटना की जानकारी वे किसी न न दें.

डरे-सहमे पिता ने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.