दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के बाद सुरेश रैना के जुझारू अर्धशतक से चेन्नई ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2018) के अंतिम लीग मैच में पंजाब को पांच विकेट से हराकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया. पंजाब की टीम को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए चेन्नई को 100 या इससे कम रन के स्कोर पर रोकना था. पंजाब की हार के साथ राजस्थान ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और राजस्थान का मुकाबला प्लेऑफ में होगा. मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई.
इस मैच में पंजाब के 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने सुरेश रैना (नाबाद 61) और दीपक चाहर (39) के बीच पांचवें विकेट की 56 रन की साझेदारी की बदौलत 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 159 रन बनाकर जीत दर्ज की. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सात गेंद में 16 रन बनाकर नाबाद रहे. कप्तान धोनी ने एक बार फिर मैच का अंत अपने फेमस छक्के के साथ किया. धोनी ने आईपीएल में यह कमाल पांचवीं बार किया है जबकि अपने क्रिकेट करियर में वह मैच का अंत छक्के के साथ नौ बार कर चुके हैं.
इस मैच के बाद एक बार फिर से जीवा सोशल मीडिया पर छा गई. दरअसल, पंजाब को हराने के बाद जीवा मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी के साथ नजर आई. जीवा यहां मैदान पर अपने पापा धोनी के साथ मस्ती कर रही थीं. धोनी भी अपनी बेटी के साथ बिल्कुल बच्चे बन गए थे. मैदान पर बेटी जीवा के सामने घुटनों के बल बैठ गए.
जीवा अपने पापा की कैप उतारकर उनके साथ खेलने गई. जीवा एक्साइटमेंट में मैदान पर कूद रही थीं और खेल रही थीं. धोनी की कैप से खेलने के बाद जीवा ने अपने पापा को वापस कैप पहनाने की कोशिश की, लेकिन जब वह ऐसा नहीं कर पाईं तो खिलखिलाकर हंसने लगी. धोनी ने कैप जीवा से लेकर खुद ही पहन ली. यह देखकर जीवा बेहद खुश हुई. इसके बाद जीवा मैदान पर कूदने और डांस करने लगी. जीवा की यह खिलखिलाहट कैमरे में कैद हो गई.
चेन्नई टीम के ऑफिशयल इंस्टाग्राम पेज से जीवा और धोनी का यह वीडियो शेयर किया है. फैन्स इस वीडियो को खूब ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि अपने पापा महेंद्र सिंह धोनी की तरह जीवा भी सेलिब्रिटी बन चुकी हैं. सोशल मीडिया की तो वह स्टार हैं. आईपीएल के इस पूरे सीजन में जीवा की कई नटखट अदाओं ने फैन्स का दिल जीता है. आईपीएल के दौरान जीवा के सबसे ज्यादा वायरल होने वाले वीडियो : सुरेश रैना की बेटी ग्रेसिया के जन्मदिन पर ड्वेन ब्रावो के गाने ‘चैंपियन’ पर जीवा के डांस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.